सादात, IPL की तर्ज पर हो रहे DPL (धरती प्लांटेशन लीग) प्रतियोगिता में आज राजीव जायसवाल के नेतृत्व में कनेरी गांव में काइनेटिक कनेरी टीम ने माँ बनसत्ती देवी, शंकर जी मन्दिर, काली माँ मंदिर, डी बाबा मंदिर और शंकर जी मन्दिर सजना पर पेड़ लगाया. इस अवसर पर लोगो को विक्रम फ़ाउंडेशन द्वारा निशुल्क पौधो का वितरण भी किया l लोगो में इस कार्यक्रम को लेकर एक उत्साह का माहौल था. कनेरी गांव से अधिवक्ता ओम प्रकाश सिंह ने वृछो का वितरण में सहयोग दिया . काइनेटिक कनेरी टीम की तरफ से रंजीत जायसवाल ,संतोष सिंह एवं मनजीत सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विक्रम फाउंडेशन के अध्यक्ष बालेश्वर सिंह ने इस अवसर पर सभी ग्रामवासिओं को सुभकामनाये दी और काइनेटिक कनेरी टीम को लोगो में पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा गार्ड के साथ हुए पौधरोपण के लिए शुभकामनाओ सहित आभार प्रकट किया.इस अवसर पर विक्रम फाउंडेशन से राजीव जायसवाल ने बताया की इस वर्ष DPL में दो टीमें बेनवॉलेंट बासूचक और कनेरी हिस्सा ले रही है, अगले वर्ष टीमों की संख्या बढ़ाया जायेगा, जिससे धरती माता और भी हरी भरी हों और हम जल, वायु अन्य दूसरे प्रकार के प्रदूषण से मुक्त हो पाए.







Great effort by everyone..