Someone said that the “Earth is what we all have in common”, so our goal is to make our surroundings more kind, beautiful and healthy. In order to accomplish it, we work to spread the awareness by having campaigns, having some projects and activities, involving kids etc
*Environmental Projects*
धरती प्लांटेशन लीग(DPL)– हनुमानोत्सव 2019
धरती प्लांटेशन लीग (DPL) का उद्देश्य लोगो में वृछारोपण के लिए जागरूक करने का एक प्रयास है. इस साल इस आयोजन में दो टीमें अपने गावो में वृछारोपण के अभियान को आगे बढ़ायेंगी. विक्रम फाउंडेशन का इसवर्ष यह एक अनोखा प्रयास है, उद्देश्य बस ये है, की मनोरंजक तरीके से इस अभियान को आगे बढ़ाया जा सके और अगर ये विचार किसी और को अच्छा लगे तो वो अपने गांव को इस लीग से जोड़कर अथवा खुद इसीतरह की कोई प्रतियोगिता या किसी और माध्यम से अपने आस पास वृछारोपण को आगे बढ़ाये. इस वर्ष ये एक अपने तरह का प्रथम प्रयास है, इस विचार के सफल होने पर प्रति वर्ष इसका आयोजन अगस्त में किया जायेगा.
अभियान का उद्देश्य:
अपने आस पास के वातावरण में ऑक्सीजन के स्रोत को बढ़ाना, ग्लोबल वार्मिंग को कम करना,
वायु , जल और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना
जलवायु के साथ साथ आप के आस पास के माहौल को शांत रखना, भूमिक्षरण को रोकना
मनुष्योँ के साथ ही पक्षियों एवं अन्य जीव जंतुओं के लिए नए आश्रय उपलब्ध कराना
एक शुद्ध वातावरण देना जिससे आप सभी और स्वस्थ रहें।
एक दूसरे में सहयोग बढ़ाना और स्वस्थ प्रतियोगिताओ का चलन लाना और बहुत कुछ….
प्रतिभागी टीम:
काइनेटिक कनेरी (Kinetic Kaneri )
बेनवॉलेंट बासुचक (Benevolent Basuchak)
Ø काइनेटिक (Kinetic) means गतिज
Ø बेनवॉलेंट (Benevolent) means परोपकारी
गतिविधियाँ :
समान संख्या में वृछो को दोनों टीमों को विक्रम फाउंडेशन द्वारा दिया जायेगा। कुछ वृछ सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे और कुछ वृछो का वितरण किया जायेगा. सार्वजनिक स्थानों का चयन गांव की टीमों को करना है, इसके साथ ही वृछो के वितरण को इस प्रकार करना है कि ये उन्ही लोगो को मिले जो इनका ख्याल रख सके।
सार्वजनिक स्थानों पर वृछो के संरछण हेतु सेफ्टी गार्ड भी दिए जायेंगे।
समय समय पर देखा जायेगा की सार्वजनिक स्थलों पर और वितरित किये पौधो में कितने पौधे पकडे । इस आधार को ही उस गांव के पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति प्रेम का पैमाना माना जायेगा। आयोजन के पश्चात, अभियान से जुड़े सभी सदस्यों को विक्रम फाउंडेशन की तरफ से उनके प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति सम्मान के लिए प्रशस्तिपत्र दिया जायेगा।
Want to support DPL