जहाँ एक तरफ चारो ओर चुनावों की सरगर्मी है, वही दूसरी तरफ ग़ाज़ीपुर के बासुचक गांव में ग्रामीण बच्चों के लिए विक्रम फाउंडेशन द्वारा समर कैंप की तैयारी चल रही है. इस कैंप का आयोजन २३ मई को विक्रमा सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज बासुचक पर अघोरी संत बिलायती बाबा के पुण्यतिथि के दिन शुरू होकर एक सप्ताह तक चलेगा. इस कैंप में बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट की ट्रेनिंग, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ फ्री हेल्थ चेकअप की भी व्यवस्था रहेगी. इस कैंप का आयोजन विक्रम फाउंडेशन की तरफ से प्रति वर्ष किया जाता है. आप को ये बता दे की फाउंडेशन से देश विदेश से बहुत सारे शिक्षा और पर्यावरण प्रेमी जुड़े है, जो फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ के छेत्र में योगदान देते रहते हैं, पिछले वर्ष ग्रामीण बच्चों के लिए कंप्यूटर की शिक्षा के लिए फाउंडेशन ने विक्रमा सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में कंप्यूटर लैब भी समर्पित किया.