नंदगंज (ग़ाज़ीपुर), ३० मई को विक्रम फाउंडेशन द्वारा आयोजित विलायती बाबा ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन विक्रमा सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज, बासूचक में सम्पन हुआ . इस अवसर पर कॉलेज और विक्रम फाउंडेशन के संरक्षक बालेश्वर सिंह, विद्यालय के प्रबंधक राम शरण पांडेय, समर कैंप के डायरेक्टर पारस नाथ सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेंद्र नाथ सिंह, उप प्रबंधक उर्मिला सिंह, के अतिरिक्त विद्यालय के शिक्षकगण और स्टाफ एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षक आर के सिंह उपस्थित रहे . विशिष्ट अतिथि डाo प्रभु नारायण सिँह, सेवानिवृत्त प्रोफेसर जयपुर यूनिवर्सिटी तथा क्षेत्र के कई प्रबुद्ध गणमान्य व्यक्तियों क़ी गरिमामयी उपस्थिति मेँ संबोधन एवं पुरस्कार वितरण के साथ धूम धाम से सम्पन्न हुआ।

आठ दिवसीय शिविर के माध्यम से ग्रामीण परिवेश मेँ बच्चों को छुट्टियों का सदुपयोग कर कई रोचक, सृजनात्मक, ज्ञानवर्धक, स्वच्छता एवं स्वास्थ्यप्रद बातें सीखने को मिलीं॥ इस बार का समर कैंप कई मायने में बच्चों के साथ साथ क्षेत्र के सभी लोगो के लिए अनोखा, आनंददायक रहा औऱ सबसे ज्यादा अच्छी बात जो रही वो थी बच्चों के अंदर का उत्साह, अभिरूचि और आत्मविश्वास। बच्चों के जोशपूर्ण भागीदारी औऱ कुछ सीखने क़ी ललक उनके चेहरे पर छायी खुशियों से प्रतीत हो रहा था। बेटियां, किसी से किसी क्षेत्र मेँ कम नहीं है। ऐसा उन्होंने अपने सीखे हुनर से साबित कर दिया.

इस बार का कैंप बहुत ही प्रोफेशनल तैयारी के साथ किया गया,जिसको जैसा बोला गया सब लोगो ने उस से अधिक ही किया. कैंप की पूरी तैयारी विक्रम फाउंडेशन द्वारा किया गया और विद्यालय के मैनेजमेंट और सभी स्टाफ ने सुनिश्चित किया की इसका क्रियान्वयन भी भली प्रकार से हो पाए। इन सब चीज़ो की परिणति बच्चों को एक अनोखे अनुभव के रूप में मिली। वैसे तो सभी भाग ले रहे बच्चे विजेता हैं, पर बच्चों में एक सकारात्मक कम्पटीशन रहे, इसलिए मेधावी प्रतिभागियों को इस अवसर पर पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन भी किया गया। आर्ट एवं क्राफ्ट मेँ प्रथम स्थान पर तनिज फरहाद, द्वितीय अनुष्का कनौजिया, तृतीय स्थान पर सृष्टि एवं अंजलि रहीं। स्पोकेन इंग्लिश मेँ प्रथम अस्मिता सिँह एवं दूसरे स्थान पर गरिमा राज रहीं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। स्पोकेन इंग्लिश की ट्रेनिंग उपेन्द्रनाथ सिंह द्वारा की गई। फाउंडेशन के कार्योँ और समर कैंप की पूरी गतिविधि से प्रभावित होकर विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय को बच्चिओं के सौचालय हेतु ५१,००० का सहयोग फाउंडेशन को बिना मांगे स्वतः अपनी तरफ से किया. विक्रम फाउंडेशन और विद्यालय परिवार से जुड़े लोगो ने इसके लिए उनका आभार प्रकट किया.

फाउंडेशन के वरुण विक्रम और फाउंडेशन से जुड़े देश और विदेश के सभी सदस्यों ने समर कैंप के अच्छे से संपन्न होने पर संतोष प्रकट किया और इसके लिए विद्यालय परिवार को आभार प्रकट किया. वरुण विक्रम ने फोन पर अगले वर्ष से समर कैंप में हर साल ७५ बच्चों को ट्रेनिंग देने का प्रावधान रहेगा। उन्होंने कहा, फाउंडेशन का काम एक व्यवस्था देने का है, जिससे ग्रामीण छेत्रों में शिक्षा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता आये, इसके बाद ये बच्चो और उनके अभिभावक के ऊपर निर्भर रहेगा कि वो इसका लाभ उठाना चाहते है या नहीं। फाउंडेशन से जुड़े सभी लोगो का हर साल कैंप में विविधता रहे, इस लिए नई चीज़े जोड़ने का प्रयास रहेगा, जैसे ब्यूटी पार्लर कोर्स, सिलाई, कढ़ाई, म्यूजिक तथा अन्य कई स्वरोजगार परक कैप्सूल कोर्स। बरसात मेँ पर्यावरण क़ी सुरक्षा एवं समृद्धि के लिये वृक्षारोपण तथा वृक्ष वितरण कर्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए साल भर फाउंडेशन से जुड़े लोग काम करते रहें। समापन के अवसर पर बच्चों की मांग को देखते हुए, विक्रम फाउंडेशन के संरक्षक बालेश्वर सिंह ने फाउंडेशन की तरफ से विद्यालय में आर्ट एंड क्राफ्ट के ट्रेनर आर के सिंह को महीने में २ बार आने का निवेदन किया. इस अवसर पर उन्होंने विक्रम फाउंडेशन से जुड़े देश और दुनिया भर के नवजवानो को अपना आशीर्वाद और आभार दिया. विक्रम फाउंडेशन, देश और दुनिया भर के युवाओ का एक मंच है जो ग्रामीण छेत्र में शिक्षा, स्वास्थ और पर्यावरण के लिए गंभीरता से काम करता रहता है। आज के समस्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक ब्रह्मदेव सिंह एवं अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक राम शरण पांडेय ने की।

One thought on “विलायती बाबा ग्रीष्मकालीन शिविर: समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *