नंदगंज (ग़ाज़ीपुर), २३ मई को विक्रमा सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज, बासूचक में अघोरी संत विलायती राम बाबा की पुण्यतिथि के अवसर पर विक्रम फाउंडेशन द्वारा बिलायती बाबा ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन फाउंडेशन के अध्यक्ष और विद्यालय के संरक्षक बालेश्वर सिंह द्वारा विलायती राम बाबा के समाधिस्थल पर माल्यार्पण और पूजा के साथ प्रारंभ हुआ। आज बिलायती राम बाबा को श्रद्धांजलि देने वालो में, विद्यालय के प्रबंधक राम शरण पांडेय, समर कैंप के डायरेक्टर पारस नाथ सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेंद्र नाथ सिंह, उप प्रबंधक उर्मिला सिंह, के अतिरिक्त विद्यालय के शिक्षकगण और स्टाफ के साथ समर कैंप के आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षक आर के सिंह एवं गांव और आसपास के कई प्रबुद्ध लोग शामिल रहे।
यह एक साप्ताहिक शिविर है, जिसमे बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रोफेशनल एक्सपर्ट द्वारा ट्रेनिंग के साथ साथ, बच्चों और स्टाफ के स्वास्थ्य एवं दन्त परीक्षण के साथ विद्यालय के अँग्रेजी अध्यापक उपेंद्र सिंह द्वारा इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की भी व्यवस्था है। आज कैंप के उद्घाटन के अवसर पर पॉलिथीन को गाँव मेँ पूर्णतया वर्जित करने के उद्देश्य से कैंप कर रहे बच्चों और विलायती बाबा के समाधि स्थल एवं विद्यालय पर उपस्थित महानुभावो को एक झोला भी विक्रम फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया| यह झोला लोगो में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ, पॉलिथीन बैन , स्वच्छ भारत अभियान इत्यादि के साथ कई सामाजिक जागरूकता संदेश भी पहुंचाता है। कैंप में भाग ले रहे बच्चों को कापी, पेन और फोल्डर के साथ आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान भी विक्रम फाउंडेशन द्वारा दिया गया ।
इस बार विक्रम फाउंडेशन की डायरेक्टर गरिमा सिंह भी हैदराबाद से अपने पुत्रिओं अविशि और आयति के साथ समर कैंप पर उपस्थित रहेंगी. समर कैंप की शुरुआत उनकी ही एक पहल थी। आज उद्घाटन के अवसर पर बालेश्वर सिंह ने विक्रम फाउंडेशन से देश विदेश से जुड़े सभी लोगो को आभार और धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ्य के क्षेत्र बहुत बड़ी मदद और सहयोग मिल पा रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक श्याम बिहारी सिंह, श्री सुरेश सिंह, बासूचक के ग्राम प्रधान छोटू राम, शिविर प्रबंधक संदीप सिंह के साथ-साथ सुदर्शन सिंह, श्याम लाल यादव ,चंचल सिंह, जंगबहादुर सिंह, सूर्यनाथ सिंह, धनंजय सिंह, आदि लोग उपस्थित थे। आज के समस्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक ब्रह्मदेव सिंह एवं अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक राम शरण पांडेय ने की