विक्रम फाउंडेशन द्वारा आयोजित हो रहे धरती प्लांटेशन लीग (DPL) प्रतियोगिता हेतु वाराणसी से बेनिवेलेंट बासूचक और काइनेटिक कनेरी टीम के लिए पौधो, उनकी सुरछा हेतु जाली और गमला इत्यादि धरती प्लांटेशन लीग के डायरेक्टर अमित शंकर श्रीवास्तव ने वाराणसी से दोनों टीमों के लिए भेजा। इस अवसर पर अधिवक्ता अवध नारायण सिंह, मुकेश सिंह, शिवम् सिंह, अनिष्का, अक्षिता, प्रियंका और अमित ने तिरंगा फहरा कर पर्यावरण जागरूकता से लगे बैनर के साथ गाडी को रवाना किया। रास्ते में टीम, सिधौना, सैदपुर, बैरवा बाजार होते कनेरी , पहाड़पुर और अंतिम पड़ाव बासूचक होगा। रस्ते में लोगो को बैनर पर लगे सन्देश और पौधो को वितरित कर ग्लोबल वार्मिंग इत्यादि के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर विक्रम फाउंडेशन के फाउंडर और अध्यक्ष बालेश्वर सिंह ने विक्रम फाउंडेशन के सदस्यों और DPL की पूरी टीम को अपनी बधाई और शुभकामनाये दिया। इस प्रतियोगिता के अंतरगत बासूचक और कनेरी गॉव में आम, अमरूद, पीपल, बरगद, नीम, जामुन , नीबू, गुलमोहर, अड़हुल, आवला, बेलपत्र,मीठा नीम, कनेर, मेहदी, सहजन और गुलाब इत्यादि पौधो को दिया जायेगा।

धरती प्लांटेशन लीग (DPL) का उद्देश्य लोगो में वृक्षारोपण के लिए जागरूक करने का एक प्रयास है। इस साल इस आयोजन में दो टीमें अपने गावो में वृक्षारोपण के अभियान को आगे बढ़ायेंगी। विक्रम फाउंडेशन का इसवर्ष यह एक अनोखा प्रयास है, उद्देश्य बस ये है, की मनोरंजक तरीके से इस अभियान को आगे बढ़ाया जा सके और अगर ये विचार किसी और को अच्छा लगे तो वो अपने गांव को इस लीग से जोड़कर अथवा खुद इसी तरह की कोई प्रतियोगिता या किसी और माध्यम से अपने आस पास वृक्षारोपण को आगे बढ़ाये। इस वर्ष ये एक अपने तरह का प्रथम प्रयास है, इस विचार के सफल होने पर प्रति वर्ष इसका आयोजन जुलाई-अगस्त महीने​ में किया जायेगा।

अभियान का उद्देश्य:

     अपने आस पास के वातावरण में ऑक्सीजन के स्रोत को बढ़ाना, ग्लोबल वार्मिंग को कम करना,

     वायु , जल और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना

     जलवायु के साथ साथ आप के आस पास के माहौल को शांत रखना, भूमिक्षरण को रोकना

     मनुष्योँ के साथ ही पक्षियों एवं अन्य जीव जंतुओं के लिए नए आश्रय उपलब्ध कराना

     एक शुद्ध वातावरण देना जिससे आप सभी और स्वस्थ रहें।

     एक दूसरे में सहयोग बढ़ाना और स्वस्थ प्रतियोगिताओ का चलन लाना और बहुत कुछ…।

प्रतिभागी टीम:

     काइनेटिक कनेरी (Kinetic Kaneri )

    बेनवॉलेंट बासूचक (Benevolent Basuchak)

 काइनेटिक (Kinetic) means गतिज

 बेनवॉलेंट (Benevolent) means परोपकारी

गतिविधियाँ :

समान संख्या में वृक्षों को दोनों टीमों को विक्रम फाउंडेशन द्वारा दिया जायेगा। कुछ वृछ सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे और कुछ वृक्षों का वितरण किया जायेगा। सार्वजनिक स्थानों का चयन गांव की टीमों को करना है, इसके साथ ही वृछो के वितरण को इस प्रकार करना है कि ये उन्ही लोगो को मिले जो इनका ख्याल रख सके।

सार्वजनिक स्थानों पर वृछो के संरछण हेतु बॉस से बने सेफ्टी गार्ड भी दिए जायेंगेऔर सार्वजनिक जगह पर लगे वृक्षों को जल देने के १ साल के प्रबंधन का खर्च भी फाउंडेशन द्वारा दिया जायेगा। 

समय समय पर देखा जायेगा की सार्वजनिक स्थलों पर और वितरित किये पौधो में कितने पौधे पकडे । इस आधार को ही उस गांव के पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति प्रेम का पैमाना माना जायेगा। आयोजन के पश्चात, अभियान से जुड़े सभी सदस्यों को विक्रम फाउंडेशन की तरफ से उनके प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति सम्मान के लिए प्रशस्तिपत्र दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *