विक्रम फाउंडेशन: वृक्षारोपण जागरूकता अभियान
मित्रों, वृक्षारोपण के महत्व पर बाते करने को बहुत हैं. पिछले कई दिनों से इस विषय पर काफी अधययन किया और कुछ महत्वपूर्ण बातें आप के सामने प्रस्तुत किया। मकसद बस इतना है की हम सब लोग अपने को इस महत्वपूर्ण विषय से बाधे रहे. अपने आस पास के लोगो में इस विषय को चर्चा के केंद्र में रखे. हम सब जो भी विक्रम फाउंडेशन से जुड़े हैं, चलिए मिलकर आज के गावो से दूर पुराने गावो में चलते हैं, जहां आज से कही ज्यादा प्रेम, सहयोग और लोगो में अपनापन था और पेड़ थे. आशा करता हु की विक्रम फाउंडेशन की ये पहल गावों में वृछारोपण के माध्यम से प्रेम, सद्भाव और सहयोग का भाव लाने में भी सफल होगी. विक्रम फाउंडेशन के वृछारोपण के मिशन को अपना व्यक्तिगत मिशन बनाये, और ये अच्छे से समझ ले की ये हम अपने ही आने वाले पीढियोँ के लिए कर रहे हैं.
अब तक जागरूकता फ़ैलाने के लिए जितने भी मैसेज मेरे द्वारा या कनेरी के मेरे साथिओं द्वारा भेजा गया है, वो विक्रम फाउंडेशन के साइट पर उपलब्ध रहेगा. हो सकता है, भविस्य में किसी और के काम आ जाये. जागरूकता अभियान की मेरे द्वारा आ रहे रोज़ के नोट्स पर अब विराम रहेगा पर लोग और ज्यादा जागरूक हो और वृछारोपण का हमलोगो का अभियान सफल रहे, इसके लिए प्रयास जारी रहेगा.
विक्रम फाउंडेशन की वृछारोपण अभियान की बासूचक और कनेरी दोनों गावो की टीम अपने स्तर पर लोगो के संपर्क में है और बहुत मेहनत कर रही हैं, अभियान से जुडी जानकारी समय समय पर सोशल मीडिया और विक्रम फाउंडेशन के साइट से मिलती रहेगी.
प्रसन्न रहे और ऐसे ही फाउंडेशन के प्रयासों में सहभागी बने रहे, आने वाला दौर बहुत सुनेहरा है, और मेरा यकीं कीजिये इस जुड़ाव से आप गर्वान्वित ही होंगे,आप सभी का बहुत बहुत आभार.
आप सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आभार
वरुण विक्रम
विक्रम फाउंडेशन