विक्रम फाउंडेशन: वृक्षारोपण जागरूकता अभियान
मित्रों,
वृछ आपके संपत्ति का कीमत बढ़ाने में महत्वपूर्ण होते हैं. हरियाली सबको आकर्शित करती है. वृछो के वजह से आप पास का वातावरण शुद्धा और सुन्दर प्रतीत होता है, और इससे आप के संपत्ति में १५ से २० % तक की वृद्धि हो जाती है.
वृछ बीमार व्यक्ति को शीघ्र ठीक करने में भी सहायक होते हैं.ऐसा देखा गया है, की अगर बीमार व्यक्ति अपने खिड़की से वृछोँ को देखा करे तो उनके ठीक होने के रफ़्तार में तेजी आती है. वृछ और प्रकृति से संपर्क मानसिक थकावट में भी लोगो को काफी राहत देती है.
न जाने कितने फायदे है, पर अफ़सोस हम केवल उन्ही फायदों पर फोकस करते हैं, जो निहायत ही निजी होते हैं, अब अगर पेड़ो से सबको फायदा है, तो कोई न कोई तो लगाएगा ही अथवा जागरूक करने का प्रयास करेगा ही. अफ़सोस तब ज्यादा होता है जब तथाकथित पढ़े लिखे लोगो में पर्यावरण के प्रति उदासीनता देखता हु. भगवान् हम सब को सद्बुद्धि दे और पेड़ो की संख्या बढे.
ये मैसेज अपने आस पास के मित्रों तक पहुचाये, और जो इस प्रोग्राम से जुड़ना चाहे उसको साथ लाये.
आभार
वरुण विक्रम
विक्रम फाउंडेशन