विक्रम फाउंडेशन: वृक्षारोपण जागरूकता अभियान
मित्रों,
हम सब अपने दैनिक जीवन में बहुत व्यस्त हैं, होना भी चाहिए। सब व्यस्तताओं के बीच एक बार फिर से वृक्ष के अमूल्य योगदान को यहा पर प्रस्तुत करूंगा।
” वृछ भूमिछरन को रोकते हैं, वायु को स्वच्छ कर हमे स्वस्थ वातावरण देते हैं, ध्वनि प्रदूसन रोकते हैं और सबसे जरुरी हमे जीवन के लिए ऑक्सीजन देते हैं, जाने कितनी खूबियां हैं और ऐसा भी नहीं के हम इनसे अनभिज्ञ हैं, पर शायद हम मुफ्त में मिली इन चीजों का कीमत नहीं समझ पा रहे हैं। आप को जानकर शायद आश्चर्य हो, एक वृक्ष प्राकृतिक एयर कंडीशनर का काम करता है, और ये हमे उतनी ही ठंडी हवा फ्री में दे सकता है, जितना हमको १० बड़े कमरों में लगे एयर कंडीशनर को २० घंटे लगातार चलने पर मिलती है,वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट्स के.
भागवत में भी कहा गया है, – वृछों का जन्म बहुत उत्तम होता है, जो सभी जीव जन्तूओं को जीवन देता है. ये एक सभ्य मनुस्य के तरह होते हैं, जो कभी किसी को निराश नहीं करते.”
मित्रों वृछो से होने वाले फायदों पर अपने आस पास चर्चा ज़रूर करे. जरुरी नहीं की हर फायदे सीधे आप के खाते में ही आये, जीवन भी तो ज़रूरी है न दोस्तों,क्योँ न हम सब भी वृछो की तरह बस थोड़ा ही सही पर सभ्य तो बने या एक प्रयास करे..
ये मैसेज अपने आस पास के मित्रों तक पहुचाये, और जो इस प्रोग्राम से जुड़ना चाहे उसको साथ लाये.
आभार
वरुण विक्रम
विक्रम फाउंडेशन