विक्रम फाउंडेशन:  वृक्षारोपण  जागरूकता अभियान  

मित्रों,

क्या आप जानते हैं – वृक्ष हिंसा को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं

ऐसी जगह जो बंजर है, वहां पे अमूमन हिंसा के वारदात ज्यादा होते हैं. इसका कारण है की वृक्ष मनुस्योँ में भय कम करने का काम करते हैं और व्यक्तिगत तौर पर मैं ये मानता हूँ कि ज्यादातर लोग जो बहुत भयभीत होते हैं, वो ही हिंसा का रास्ता अपनाते हैं.

वैसे सरल शब्दों में बंजर वो भूमि होती है, जहा जल का आभाव होता है, और कई मित्रों से बात कर पता चल रहा है की जल आप के गांव से दुरी बनाना शुरू कर भी दिए हैं, और लोग ये भी कहते हैं की पहले जैसा आपस में प्रेम भाव और एक दूसरे का सम्मान अब नहीं रहा. मुझे नहीं पता, पर कम होते वृक्ष और दूर जाते जल तो कहीं इसका कारण नहीं हैं, हो भी सकता है, अब समाज में आये कमियोँ में खुद की जिम्मेदारी लेना ही पड़ेगा, आखिर ये समाज हमलोगो से ही तो बना है, फिर समाज को दोष देकर कब तक मूकदर्शक बने रहेंगे. अब निर्णय आप को लेना है. वृक्षारोपण एक आदमी का काम नहीं है, इसमें सामूहिक जिम्मेदारी और सामूहिक जवाबदारी अब दोनों बहुत ज़रूरी है. 

अभी भी, इससे पहले बहुत देर हो जाये, आइये अपने गॉव में विक्रम फाउंडेशन के इस मुहीम का हिस्सा बनकर अपनी जिम्मेदारी को न केवल समझे पर इसको पूरा भी करे. 

स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहे और और दूर जा रहे जल को ये सन्देश दे की आप पर्यावरण प्रेमी हैं और वृक्ष आप के मित्र हैं. 

ये मैसेज अपने आस पास के मित्रों तक पहुचाये, और जो इस प्रोग्राम से जुड़ना चाहे उसको साथ लाये.

आभार
वरुण विक्रम
विक्रम फाउंडेशन  

Basuchak #Kaneri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *