मित्रों, वृछारोपण के महत्व पर बाते करने को बहुत हैं. इस लेख के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण बातें आप के सामने प्रस्तुत किया गया है । मकसद बस इतना है की हम सब लोग इस महत्वपूर्ण विषय के बारे में गंभीरता से सोचे, अपने आस पास के लोगो में इस विषय को चर्चा के केंद्र में रखे और ये यह समझ कर पर्यावरण के लिए काम करे कि पर्यावरण सुरक्षित रहने पर ये सारे फायदे हमारी अगली पीढ़ियों को ही मिलेगा.
वृछोँ की महत्ता जो हमारे प्राचीन ग्रंथोँ में इस प्रकार की गई है।
दस कुआ एक बावड़ी के बराबर होता है, दस बावड़ी एक तालाब के बराबर होता है,
दस तालाब एक पुत्र के बराबर होता है, दस पुत्र एक वृछ के बराबर होता है,
(मत्स्य पुराण 512)
” वृछ भूमिछरन को रोकते हैं, वायु को स्वच्छ कर हमे स्वस्थ वातावरण देते हैं, ध्वनि प्रदूसन रोकते हैं और सबसे जरुरी हमे जीवन के लिए ऑक्सीजन देते हैं, जाने कितनी खूबियां हैं और ऐसा भी नहीं के हम इनसे अनभिज्ञ हैं, पर शायद हम मुफ्त में मिली इन चीजों का कीमत नहीं समझ पा रहे हैं। भागवत में भी कहा गया है, – वृछों का जन्म बहुत उत्तम होता है, जो सभी जीव जन्तूओं को जीवन देता है. ये एक सभ्य मनुस्य के तरह होते हैं, जो कभी किसी को निराश नहीं करते.”
“वृछ हिंसा को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं”
ऐसी जगह जो बंजर है, वहां पे अमूमन हिंसा के वारदात ज्यादा होते हैं. इसका कारण है की वृछ मनुस्योँ में भय कम करने का काम करते हैं और व्यक्तिगत तौर पर मैं ये मानता हूँ के ज्यादातर लोग जो बहुत भयभीत होते हैं, हिंसा का रास्ता अपनाते हैं.
वृछ विभिन्न समुदाय के लोगो को जोड़ने में सहायक होते हैं.
चुकि इस पुनीत कार्य में अलग अलग समुदाय और विभिन्न उम्र के लोगो का सामूहिक प्रयास होता है, वृछ सबको जोड़ने का काम करते हैं.
वृछ जल को संरक्षित और शुद्ध करने का काम करते हैं.
शुद्ध जल अपने आप में ही एक बहुत बड़ी समस्या है. विशेषकर भारत जैसे विकाशशील देसो के लिए. मैं कही पढ़ भी रहा था, की आने वाली नस्लोँ के लिए शुद्ध पानी की स्थिति वही होगी जो हमारे पीड़ी के लिए प्राकृतिक तेल का है. वृछ इस समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अब प्रश्न ये है के हम अपने आने वाली पीड़ी को शुद्ध पानी किस कीमत पर देना चाहते हैं. मुझे लगता है, की सचेत होने का समय आ गया है, इससे पहले की ज्यादा देर होवे।
वृछ आपके संपत्ति का कीमत बढ़ाने में महत्वपूर्ण होते हैं.
हरियाली सबको आकर्शित करती है. वृछो के वजह से आप पास का वातावरण शुद्धा और सुन्दर प्रतीत होता है, और इससे आप के संपत्ति में १५ से २० % तक की वृद्धि हो जाती है.
वृछ बीमार व्यक्ति को शीघ्र ठीक करने में सहायक होते हैं.
ऐसा देखा गया है, की अगर बीमार व्यक्ति अपने खिड़की से वृछोँ को देखा करे तो उनके ठीक होने के रफ़्तार में तेजी आती है. वृछ और प्रकृति से संपर्क मानसिक थकावट में भी लोगो को काफी राहत देती है.
सौजन्य से- विक्रम फाउंडेशन